'वो भड़का रहा था', रमीज़ राजा ने बताया क्यों छीना भारतीय पत्रकार का फोन, देखें VIDEO

Updated: Sat, Sep 17 2022 12:45 IST
Cricket Image for Pcb Chairman Ramiz Raja Talks About Why He Snapped Indian Journalist (PCB chairman Ramiz Raja)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) से उनकी हालिया हरकत की वजह से फैंस काफी ज्यादा नाखुश हैं। यूएई में एशिया कप के दौरान उन्होंने एक भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। श्रीलंका से 23 से फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय पत्रकार ने रमीज रमीज़ राजा से सवाल पूछा जिसपर चेयरमैन साहब झल्ला उठे थे।

रमीज़ राजा ने उस घटना पर प्रकाश डाला है। सवाल-जवाब के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं क्या हुआ था। वो जो सवाल की लाइन मुझसे पूछी गई थी वो ठीक नहीं थी। मेरा पॉइंट उनसे ये पूछने का था कि वो कह रहे थे कि पूरी जनता बड़ी नाराज है। तो फिर मैंने उनसे कहा कि आपको कैसे इल्म है कि पाकिस्तान की आवाम इस टीम से नाराज है या खुश हैं।'

रमीज़ राजा ने आगे कहा, 'क्योंकि आप तो 2000 मील दूर बैठे हुए हैं। ये सब भड़काने वाली बातें होती हैं। पॉइंट कहने का ये है कि अगर आपका दिल साफ है और एक क्रिकेटर बात कर रहा है तो फिर ये सब चीजें नहीं सामनें आनी चाहिए। वो एक घटना थी जो हो गई।'

बता दें कि भारतीय पत्रकार ने पीसीबी चेयरमैन से पूछा, 'आवाम बड़ी नाखुश है पाकिस्तान से उनके नाम कोई संदेश? बड़ी नाखुश है आवाम।' जिसपर झल्लाते हुए रमीज़ राजा ने कहा था, 'आप इंडिया से होंगे तो आप तो खुश होंगे। कौन सी आवाम नाखुश है ये बताओ?'

यह भी पढ़ें: 'मुझे डर है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही ना बाहर हो जाए'

वहीं रमीज़ राजा ने इसके बाद भारतीय पत्रकार से उसका फोन छीनने की भी कोशिश की थी। इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद रमीज़ राजा को जमकर ट्रोल किया गया था। बता दें कि पाकिस्तान टीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 1 मुकाबले में जीत दर्ज की थी वहीं एक मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें