Asia Cup 2023 की मेजबानी मिलने पर PCB चीफ नजम सेठी ने BCCI को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, Jun 15 2023 19:30 IST
Asia Cup 2023 की मेजबानी मिलने पर PCB चीफ नजम सेठी ने BCCI को लेकर दिया बड़ा बयान (Image Source: Google)

पिछले काफी समय से अटकले चली आ रही थी कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था जिसमें पाकिस्तान अपने ग्रुप-स्टेज मैच घर पर खेलेगा और भारत को एक अलग देश में अपने मैच खेलने की अनुमति देगा। वहीं अब सेठी ने एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल द्वारा एशिया कप 2023 के लिए उनके हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए शुक्रिया कहा है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। 

पाकिस्तान क्रिकेट बॉडी के पास एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार थे, लेकिन बीसीसीआई द्वारा मना करने के बाद टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। वहीं अब एसीसी द्वारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किये जानें के बाद सभी चीज साफ हो गयी है। एसीसी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान एशिया कप के चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को टूर्नामेंट में नौ मैचों की मेजबानी मिलेगी। 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब किसी मल्टीनेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में होंगे। पंद्रह साल पहले, पाकिस्तान ने छह टीमों के साथ 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी की थी। 

नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किये जानें के बाद कहा कि, "मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड वर्जन को स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका न्यूट्रल वेन्यू के रूप में रहेगा , जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान ट्रेवल न करने के कारण आवश्यक था। हमारे भावुक फैंस 15 साल में पहली बार भारतीय टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को जानते हैं। पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार के अप्रूवल की जरुरत होती है।"

पीसीबी चेयरमैन ने आगे कहा, "इस बैकग्राउंड में, हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा समाधान था और इसी वजह से मैंने इसकी इतनी पुरजोर वकालत की। हाइब्रिड मॉडल के स्वीकार होने का मतलब है कि इवेंट ओरिजिनली प्लांड के अनुसार होगा, एसीसी एक साथ और एकजुट रहने वाला है, और आने वाले 20 महीनों में सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेट फैंस के लिए दिलचस्प और रोमांचक समय में क्रिकेट का महान खेल फलता-फूलता रहेगा और आगे बढ़ेगा।" एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान में मैच लाहौर में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लेकेले में मैच होंगे। 

सेठी ने आगे कहा, "2016 में पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) लेकर आया और एक-एक करके हर एडिशन बेहतर से बेहतर होती चली गयी और बड़े से बड़े खिलाड़ी आते गए। इसके बाद फिर हर नेशन से पाकिस्तान का दौरा किया। अब ये आखिरी बात थी कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट होना चाहिए और वो खबर आज मैंने आपको दे दी है। इसको करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ी।"

Also Read: Live Scorecard

सेठी ने कहा कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में करवाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "2016 में पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) लेकर आया और एक-एक करके हर एडिशन बेहतर से बेहतर होती चली गयी और बड़े से बड़े खिलाड़ी आते गए। इसके बाद फिर हर नेशन से पाकिस्तान का दौरा किया। अब ये आखिरी बात थी कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट होना चाहिए और वो खबर आज मैंने आपको दे दी है। इसको करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ी।" एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान में मैच लाहौर में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लेकेले में मैच होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें