'आ गए लाइन पे', भारत को धमकी देने वाले रमीज राजा ने मारा U टर्न

Updated: Tue, Dec 13 2022 14:38 IST
Cricket Image for Pcb Chief Ramiz Raja Shifting Blame On Pakistan Fans (Ramiz Raja (Image Source: Google))

पाकिस्तान के चेयरमैन रमीज राजा के सुर नर्म पड़ गए हैं जिस तेजी से उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत ना आने की बात कही थी उतनी ही तेजी से भारत को लेकर वो U टर्न मार गए हैं। रमीज राजा बीसीसीआई के खिलाफ बयान देते रहे हैं। यहां तक ​​कि पाकिस्तान से एशिया कप 2023 छीने जाने की स्थिति बनने पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धमकी देने की भी कोशिश की थी।

रमीज राजा ने आश्चर्यजनक रूप से अब बीसीसीआई पर अपने धमकी देने का दोष पाकिस्तान के फैंस पर स्थानांतरित कर दिया है। रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान में फैंस भारत से आ रही खबरों से आहत थे और वो चाहते थे कि पीसीबी इसपर प्रतिक्रिया दे।

स्काय स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'हम वास्तव में उस लेवल तक नहीं जाना चाहते थे लेकिन फैंस चाहते थे कि हम प्रतिक्रिया दें। भारत-पाकिस्तान के संबंध में भारत का जो नैरेटिव रहा है, उससे वे बिल्कुल खुश नहीं थे। मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच को सपोर्ट करता हूं। मैंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि मैं करीब 10 आईपीएल सीजन में वहां रहा हूं। मैं फैंस से प्यार करता हूं,वे भी हमें पसंद करते हैं।'

विश्व कप के बहिष्कार की धमकी के लिए अपने ही फैंस के सिर ठीकरा फोड़ने के लिए लोगों ने रमीज राजा की खिंचाई की है। एक यूजर ने लिखा, 'आ गए लाइन पर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहले तो उन्होंने कहा कि वे भारत की यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन अब उनका सुर और रुख बदल गया है!देखना पाकिस्तान भारत का दौरा करेगा और एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।'

यह भी पढ़ें: 'बाबर से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं, एशिया कप खेलने पाकिस्तान आ जाओ विराट कोहली'

वहीं अन्य यूजर भी कमेंट कर पीसीबी चीफ रमीज राजा की खिंचाई कर रहे हैं। बता दें कि इस पूरे मामले में रमीज राजा ने कई बार अपना रुख बदला है। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस के लिए यह पता लगाना कठिन है कि विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर उनका वर्तमान रुख क्या है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें