शहरयार खान को उम्मीद, जिम्बाब्वे के बाद दूसरी टेस्ट टीमें भी पाक का दौरा करेंगी

Updated: Thu, May 21 2015 09:34 IST

कराची/नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने उम्मीद जतायी है कि जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के बाद दूसरी टेस्ट टीमें भी इस देश का दौरा करेंगी।

पिछले छह साल में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम बनी जिम्बाब्वे के आने से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। शहरयार ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला से काफी अपेक्षायें हैं। हमें उम्मीद है कि यह भविष्य में और टीमों के दौरों का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम यह है कि इससे हमें, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को व्यवहारिक रूप से यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि विदेशी टीमों को और सुरक्षित महसूस कराने के लिये क्या करना होगा।’’ 

शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान भविष्य में बड़ी टीमों की मेजबानी करना चाहता है और उसे एशियाई महाद्वीप से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिये हमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की मदद चाहिये।’’ उन्हें उम्मीद है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला देखने दर्शक मैदान में बड़ी तादाद में आयेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें