18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, लेकिन 8 बड़े खिलाड़ी होंगे बाहर

Updated: Thu, Aug 05 2021 11:57 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। गुरुवार (5 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 18 साल बाद यह न्यूजीलैंड टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है। 

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 सितंबर, दूसरा वनडे 19 सितंबर और तीसरा और आखिरी वनडे 21 सितंबर को खेला जाएगा, सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

इसके बाद 25 सितंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। 26 सितंबर को दूसरा टी-20, तीसरा 29 सितंबर को, चौथा 1 अक्टूबर को और पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 अक्टूबर को होगा। टी-20 सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

बड़े खिलाड़ी रहेंगे नदारद

हालांकि इस दौरे में कप्तान केन विलियमसन समेत कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। इस सीरीज के दौरान यूएई में आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ खेला जा रहा होगा। केन विलियमसन, काइल जैमीसन, जिमी नीशम,लॉकी फर्ग्यूसन,ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, टिम सेफर्ट और फिन एलेन अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेल रहें होंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड वाइट पहले ही ऐलान कर चुके हैं की न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें