सरफराज अहमद पर लगे बैन से निराश हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, कह डाली ऐसी बात
लाहौर, 27 जनवरी (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद पर रंगभेदी टिप्पणी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए बैन पर निराशा जाहिर की है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज पर आईसीसी ने चार मैचों का बैन लगाया है।
सरफराज पर लगे बैन पर निराशा जाहिर करते हुए पीसीबी ने कहा, "आईसीसी द्वारा सरफराज पर लगाए गए बैन से बोर्ड बेहद निराश है। पीसीबी के तहत सरफराज की सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी के बाद दोनों खिलाड़ियों और बोर्डो के बीच मामला सुलझ गया था, जिसे खिलाड़ी, बोर्ड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने स्वीकार कर लिया था।"
बोर्ड ने कहा, "सरफराज से बातचीत के बाद यह फैसला हो गया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगे। उनकी अनुपस्थिति में बाकी बचे दो वनडे मैचों और टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान शोएब मलिक को सौंपी गई है। इसके अलावा, टी-20 सीरीज के लिए सरफराज के स्थान पर टीम में मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है।"