पीसीबी ने जतायी लाहौर लायंस को भारत सरकार की तरफ से वीजा मिलने की उम्मीद

Updated: Mon, Feb 09 2015 14:38 IST

करांची/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उम्मीद जतायी है कि इस महीने भारत में होने वाले चैंपियंस लीग में हिस्सा लेने के लिए लाहौर लायंस को भारत सरकार की तरफ से वीजा मिल जाएगा। पीसीबी को उम्मीद है कि शु्क्रवार तक वीजा मिल जाएगा। 

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तक पाकिस्तान टीम को वीजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमने वीजा के लिए सभी दस्तावेज भारतीय उच्चायोग भेज दिये हैं। मेरा मानना है कि सरकार से मंजूरी मिलते ही वे वीजा जारी कर देंगे।

गौरतलब है कि मोहम्मद हाफिज के नेतृत्व में लाहौर लायंस चैम्पियंस लीग के क्वालीफाइंग मैच खेलने के लिए नौ सितम्बर को भारत के लिए रवाना होने वाला है। लाहौर लायंस का पहला मैच मुंबई इंडियंस  के खिलाफ 13 सितंबर को रायपुर में होगा। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें