प्रतिबंधित क्रिकेटरों के मामले में सावधानी बरते पीसीबी : एहसान मनी

Updated: Thu, Jan 29 2015 06:04 IST

करांची/नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्पाट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित क्रिकेटरों के मामले में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मनी ने कहा कि उन्हें लगता है कि पीसीबी प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर जल्दबाजी कर रहा है। उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं पीसीबी को इस मामले में एहतियात बरतने की सलाह दूंगा क्योंकि सबसे पहले तो स्पाट फिक्सिंग में सजा झेलकर लौट रहे क्रिकेटरों को यह आश्वस्त करना जरूरी है कि वे पूरी तरह सुधर चुके हैं और दूसरे वे बाकी खिलाड़ियों के लिये खतरा नहीं हैं।’’

मनी 2003 से 2006 तक आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल पीसीबी की विशेष समिति के अध्यक्ष है जिसका गठन अगले पांच साल तक मीडिया अधिकार देने के लिये किया गया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व कप्तान रमीज राजा के इस बयान से सहमत हैं कि दोषी खिलाड़ियों की वापसी से दूसरों को गलत संदेश जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि पीसीबी को आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के मामले में सोच समझकर फैसला करना चाहिये। इन खिलाड़ियों के लिये क्रिकेट में वापसी आसान नहीं होगी।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें