PCB ने फ्री पास देने से किया इनकार, VIP और सरकारी अफसरों की बढ़ी परेशानी

Updated: Sat, Feb 22 2025 19:30 IST
PCB ने फ्री पास देने से किया इनकार, VIP और सरकारी अफसरों की बढ़ी परेशानी
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोई फ्री पास नहीं बांटे हैं। यह पहला मौका है जब PCB ने VIP एरिया, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स और मीडिया के लिए मुफ्त टिकट देने से इनकार कर दिया है।

पहले फ्री पास की होती थी बौछार
आमतौर पर जब पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल सीरीज होती है, तो PCB खास लोगों को फ्री पास देता है। इनमें सरकारी अधिकारी, मीडिया और अन्य महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स शामिल होते हैं। लेकिन PTI की  रिपोर्ट के अनुसार इस बार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सिर्फ PCB चेयरमैन के कुछ मेहमानों और स्पॉन्सर्स को ही टिकट मिले हैं।

PCB पर बढ़ा दबाव, लेकिन नहीं बदलेगा फैसला
PTI के  एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, PCB के अधिकारी अब भारी दबाव में हैं, क्योंकि जो लोग हमेशा फ्री पास पाते थे, वे अब टिकट की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस बार ICC के टिकटिंग सिस्टम की वजह से किसी को कोई फ्री एंट्री नहीं दी जा रही। सूत्र ने बताया, "VIP और सरकारी विभागों को समझाना मुश्किल हो रहा है। वे मुफ्त पास की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन PCB के हाथ बंधे हुए हैं।"

2004 में भारत के दौरे पर झुका था PCB
2004 में जब भारत की टीम 14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी, तब भी PCB चेयरमैन शाहरयार खान ने पहले फ्री पास न देने का फैसला लिया था। लेकिन जब सरकारी और अन्य अधिकारियों का दबाव बढ़ा तो उन्हें फैसला बदलना पड़ा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टिकट बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
PCB के इस फैसले के बाद टिकटों की बिक्री में उछाल आया है। खासतौर पर शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें