जॉनी बेयर्सटो ने भारत के खिलाफ मैच से पहले की ऐसी चौंकाने वाली बात, क्रिकेट पंडितों पर साधा निशाना

Updated: Fri, Jun 28 2019 17:02 IST
Twitter

28 जून। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्सटो मानते हैं कि कई लोग हैं जो यह चाहते हैं कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में नाकाम रहे। टूर्नामेंट में खिताब की दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्तर पर तीन मैच हार चुकी है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा नुकसान हुआ है।

क्रिकइंफो ने बेयर्सटो के हवाले से लिखा है, "लोग चाहते थे कि हम नाका हों। वे नहीं चाहते कि हम जीतें। यह इंग्लैंड में होता है। इसमें कोई नई बात नहीं।"

सलामी बल्लेबाज ने अपने साथियों से कहा कि वे चारों ओर हो रही आलोचनाओं से घबराएं नहीं और बाकी बचे मैचों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान केंद्रित करें।

बेयर्सटो ने कहा, "हमें रिलैक्स होने की जरूरत है। आप जितना दबाव लेंगे, आप उतना ही अपने अंदर सिमटते जाएंगे। ऐसे में आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सकते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें