पर्थ विकेट को मिली 'औसत' रेटिंग

Updated: Sat, Dec 22 2018 00:09 IST
Image - Google Search

दुबई, 21 दिसम्बर - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की विकेट को औसत रेटिंग दी है। यह आईसीसी की टेस्ट मैदानों और पिच को रेटिंग देने के सबसे निचले मापदंडों में से एक है। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा है कि मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 141 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पिच पर अनियमित उछाल के कारण इस विकेट को औसत रेटिंग दी है। 

आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में पिच के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से कुछ मापदंडों तय किए हैं, जिनमें बहुत अच्छी, अच्छी, औसत, औसत से भी कम और खराब श्रेणी शामिल हैं। 

पिच में अनियमित उछाल के चलते आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच, मोहम्मद शमी की गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। गेंद उनके दाहिने ग्ल्व्स में लगी थी। वह हालांकि किसी गंभीर चोट से बच गए थे और अगले दिन बल्लेबाजी के लिए उतर आए थे। 

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी इस नए स्टेडियम की पिच पर परेशानी हुई थी। 


आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें