PES vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Fri, Mar 10 2023 17:43 IST
PES vs MUL, PSL 2023

Peshawar Zalmi vs Multan Sultans, PSL 2023 Dream 11 Team

PSL 2023 का 27वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच पिंडी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार (10 मार्च) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। मुल्तान और पेशावर ने 8 में से 4-4 मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल पर मुल्तान तीसरे पायदान पर है, वहीं पेशावर की टीम चौथे पायदान पर है।

इस मुकाबले में बाबर आजम पर दांव खेला जा सकता है। बाबर शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में तूफानी शतक ठोक चुके हैं। उस मुकाबले में बाबर ने 65 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 115 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में 343 रन बना चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर मोहम्मद रिज़वान को चुना जा सकता है। रिज़वान अब तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। रिज़वान ने 8 मैचों में 421 रन बनाए हैं। उपकप्तान के तौर पर टिम डेविड और इहसानुल्लाह को भी चुना जा सकता है।

PES vs MUL: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, मार्च 10, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी

PES vs MUL, Pitch Report

पिंडी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। यहां बड़े स्कोर बनते हैं और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी। इस मैदान पर पिछला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसमें लाहौर ने 20 ओवर में कुल 226 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। इसके बाद इस्लामाबाद महज 107 रनों पर सिमट गई थी। 

PES vs MUL: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

Peshawar Zalmi vs Multan Sultan Dream Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
बल्लेबाज- बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, टिम डेविड, सैम अयूब
ऑलराउंडर - आमेर जमाल, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई
गेंदबाज- इहसानुल्लाह, वहाब रियाज, अब्बास अफरीदी, उसामा मीर

Peshawar Zalmi Probable Playing XI

सईम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, वहाब रियाज़, मुजीब उर रहमान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, अरशद इकबाल

Multan Sultans Probable Playing XI

शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), राइली रूसो, डेविड मिलर, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, अनवर अली, उस्मा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इलियास, इहसानुल्लाह

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें