AUS के तेज गेंदबाज पीटर सिडल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब इस टीम में हुए शामिल

Updated: Fri, May 29 2020 22:12 IST
IANS

मेलबर्न, 29 मई | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने 2020-21 सीजन के लिए तस्मानिया टाइगर्स के साथ करार किया है। इससे पहले दाएं हाथ का यह गेंदबाज क्रिकेट विक्टोरिया के साथ खेल चुका है। सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 से 2019 तक 11 साल टेस्ट क्रिकेट खेली है।

सिडल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य तस्मानिया आकर अच्छी क्रिकेट खेलना है। उम्मीद है कि मैं अपनी टीम के लिए कुछ मैच जीत सकूंगा।"

उन्होंने कहा, "यहां कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेली है। और कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैं खेलने को तैयार हूं।"

सिडल ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें