5 क्रिकेटर जो जल्दी दुनिया को छोड़कर चले गए, 1 की उम्र मात्र 22 साल

Updated: Fri, Aug 19 2022 13:35 IST
Hansie Cronje

कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो 100 साल से ज्यादा की जिंदगी जीते हैं लेकिन, कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जो बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह देते हैं। क्रिकेट के इतिहास में भी कुछ ऐसा देखा गया है जहां कुछ क्रिकेटर्स जो महान बन चुके थे या जो महान बनने की कगार पर थे उन्होंने कम उम्र में जीवन को अलविदा कह दिया। इस आर्टिकल में शामिल है 5 ऐसे क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया।

हैंसी क्रोनिए: साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हैंसी क्रोनिए का निधन महज 32 साल की उम्र में हो गया था। एक विमान दुर्घटना के चलते हैंसी क्रोनिए की मौत हुई। हैंसी क्रोनिए ने साउथ अफ्रीका के लिए 68 टेस्ट और 188 वनडे मुकाबले खेले। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस हरफनमौला खिलाड़ी के बल्ले से 8 शतक भी निकले हैं।

रुनाको मॉर्टन: वेस्टइंडीज के इस शानदार खिलाड़ी की मौत की वजह भी कार एक्सिडेंट ही बनी। रुनाको मॉर्टन की मौत 33 साल की उम्र में हुई। रुनाको मॉर्टन ने वेस्टइंडीज के लिए 15 टेस्ट, 56 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले थे। रुनाको मॉर्टन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक भी निकले।

बेन हॉलिऑक: 23 मार्च 2002 को महज 24 साल की उम्र में रोड एक्सिडेंट के दौरान इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का निधन हो गया था। बेन हॉलिऑक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी नाम कमाया इसी वजह से इंग्लिश टीम में उन्हें जगह मिली। बेन हॉलिऑक ने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 20 वनडे मुकाबले खेले थे।

फिल्प ह्यूज: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज फिल्प ह्यूज का निधन सिर पर गेंद लगने के कारण हुई। फिल्प ह्यूज महज 25 साल के थे जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। फिल्प ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले।

यह भी पढ़ें: 'मेरा परिवार है जिसे मुझे जवाब देना होता है', जब हार्दिक पांड्या से जुड़ा था उर्वशी रौतेला का ना

मंजूरुल इस्लाम राणा: बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर मंजूरुल इस्लाम राणा ने महज 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। मंजूरुल इस्लाम राणा की मौत रोड एक्सिडेंट की वजह से हुई थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी मंजूरुल इस्लाम राणा ने बांग्लादेश के लिए 6 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें