फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने दिखाया ग्लेन मैक्सवेल वाला अंदाज,स्पिनर पर Switch-Hit से जड़ा लंबा SIX,देखें Video

Updated: Mon, Jan 20 2025 15:58 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की बैटर फ़ोबे लिचफ़ील्ड (Phoebe Litchfield) ने सोवार (20 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। इंग्लिश टीम की कप्तान हीदर नाइट के हाथों रनआउट होकर लिचफील्ड पवेलियन लौटी। 

इंग्लैंड के लिए पारी का आठवां ओवर करने आई स्पिनर सारा ग्लेन की चौथी गेंद पर लिचफील्ड ने शानदार स्विच हिट शॉट खेला और गेंद को छक्के के लिए सीधे स्टैंड्स में पहुंचा दिया। उन्होंने यह शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की याद दिला दी। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज बैथ मूनी ने 51 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 9 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल ने 2-2 विकेट, फ्रेया कैंप और चार्ली डीन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेट कीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम: माया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), फ्रेया केम्प, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें