PHOTOS में देखिए, WTC Final से पहले भारतीय टीम का इंट्रास्क्वाड मैच

Updated: Sat, Jun 12 2021 11:35 IST
Image Source: Google

18 जून, 2021 वो तारीख है जिसका इंतज़ाकर इस समय पूरी दुनिया बेसब्री के साथ कर रही है। इसी तारीख को भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और इस महामुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है और क्रिकेट के मैदान पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

कीवी टीम के खिलाफ चैंपियनशिप मैच से पहले टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है और इस दौरान विराट कोहली की टीम ने साउथैम्‍प्‍टन में इंट्रास्‍क्‍वाड (आपस में टीम बनाकर) एक मैच भी खेला। इस मैच में कई खिलाड़ी लय में आते हुए दिखे।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैच की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा को खेलते हुए देखे जा सकता है। इस इंट्रास्कवॉड मैच में ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी लगाकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं।

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इन प्रैक्टिस मैचों से भारतीय टीम को कितना फायदा मिलता है। वहीं, विराट की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ड्यूक बॉल का आदि होना भी होगा क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में ड्यूक गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें