धोनी के दोस्त ने World Cup 2023 के लिए चुनी भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को कर दिया बाहर

Updated: Mon, Aug 28 2023 14:32 IST
Image Source: Google

5 अक्टूबर से 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, ऐसे में ब्लू आर्मी एक बार फिर टाइटल जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स आगामी वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए लगातार ही इंडियन टीम के कॉम्बिनेशन पर बातचीत कर रहे हैं और इसी बीच अब महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त पीयूष चावला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। जी हां, साल 2011 में भारतीय वर्ल्ड कप विनिंग टीम का अहम हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने भी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है।

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को किया बाहर

बीते लंबे समय से नंबर 4 की बैटिंग पॉजिशन भारतीय टीम के लिए एक चर्चा का विषय रही है। एशिया कप में श्रेयस अय्यर खेलते नजर आएंगे ऐसे में यह माना जा रहा है कि अय्यर ही नंबर 4 के दावेदार हैं, लेकिन पीयूष चावला के विचार कुछ अलग नजर आए हैं। दरअसल, पीयूष चावला ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को जगह ही नहीं दी है। सिर्फ अय्यर ही नहीं, पीयूष की टीम में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टीम का हिस्सा हैं।

कुलदीप की जगह चहल को चुना

एशिया कप के लिए इंडियन टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है। चहल की जगह कुलदीप यादव पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है, लेकिन पीयूष चावला के विचार यहां भी चयनकर्ताओं से मेल नहीं खाते। माना जा रहा है कि एशिया कप में जो भारतीय टीम गई है लगभग वही टीम वर्ल्ड कप भी खेलेगी, लेकिन पीयूष चावला ने अपनी WC टीम को चुनते हुए चहल को इन और कुलदीप को आउट किया है। बता दें कि अक्षर पटेल को भी चावला अपनी टीम में फिट नहीं देख रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पीयूष चावला द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

Also Read: Cricket History

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और युजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें