'भारत के लिए खेल लो', इंटरेनशनल क्रिकेट में नहीं लौटे एबी डी विलियर्स तो इंडियन फैंस का छलका दर्द

Updated: Wed, May 19 2021 18:24 IST
Image Source: Google

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद थी कि शायद साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स फिर से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन जब मंगलवार, 19  मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान हुआ तब डी विलियर्स का नाम उसमें नहीं था।

डी विलियर्स ने तो साल 2018 में क्रिकेट से दूरी बना ली थी लेकिन हाल ही में ग्रीम स्मिथ से लेकर मार्क बाउचर ने यह कहा था कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर विचार कर रहा है और भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वो टीम में शामिल होंगे। लेकिन जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा हुई तो क्रिकेट फैंस का चेहरा उतर गया।

डी विलियर्स ने भले ही आज इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली है लेकिन आज भी वो अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते है। इसका प्रमाण सभी ने आईपीएल मैचों में देखा होगा कि कैसे उन्होंने अकेले ही आरसीबी के लिए कितने मैच जिताया है।
हालांकि ऐसा लग रहा है कि डी विलियर्स के वापस इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी ना करने से साउथ अफ्रीका से ज्यादा भारत के क्रिकेट फैंस दुखी है।

फैंस ने ट्विटर पर डी विलियर्स के लिए अपना प्यार जताया और कुछ ने ये लिखा कि वो भारत से खेल लें। इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर और भी कई मजेदार टि्वट देखने को मिलें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें