रोहित-रहाणे के धमाल के बारिश ने पहले दिन का खेल रद्द किया, दूसरे दिन के समय में किया गया बड़ा बदलाव

Updated: Sat, Oct 19 2019 17:03 IST
Rohit Sharma and Ajinkya Rahane (IANS)

19 अक्टूबर,नई दिल्ली।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां के झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच खराब रोशनी के काण तय समय से पहले खत्म कर दिया गया। खेल रोके जाने तक भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 224 रन बना लिए थे।

 

आज मैच जल्दी खत्म होने के चलते रविवार को खेल सुबह आंधे घंटे पहले यानी 9 बजे शुरू होगा। 

चायकाल के बाद कुछ ओवरों के खेल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है। इसके बाद कुछ देर बारिश भी हुई, उसके बाद भी रोशनी में कोई सुधार नहीं आया,जिसके बाद अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। 

अपने करियर का छठा और इस सीरीज का तीसरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 117 और अजिंक्य रहाणे 83 रनों पर नाबाद हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दो औऱ एनरिच नॉर्टजे ने एक विकेट हासिल किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें