एमसीएल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे खिलाड़ी
मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)| पूर्व क्रिकेट सितारों के लिए प्रस्तावित टूर्नामेंट मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) की संचालन परिषद ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही दुबई में वसीम अकरम, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में एमसीएल टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
एमसीएल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "इस टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक खिलाड़ी एमसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। साथ ही फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) से संबद्ध खिलाड़ियों को भी ई-मेल के जरिए फॉर्म भेजे जाएंगे तकि वे टूर्नामेंट के लिए अपना नाम दर्ज करा सकें।"
एमसीएल के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 जुलाई है।
इस टूर्नामेंट को दुबई में खेला जाना है। लारा, गिलक्रिस्ट, अकरम और जैक्स कैलिस के साथ 'आइकन' के तौर पर पहले ही करार किया जा चुका है। अगले साल फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी।