IPL 2020: पृथ्वी शॉ ने कहा, बड़े शॉट्स पर ध्यान नहीं, सिर्फ अपना स्वभाविक खेल खेल रहा हूं

Updated: Mon, Oct 05 2020 23:06 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा है कि वह ज्यादा बड़े शॉट खेलने पर नहीं बल्कि अपना स्वभाविक खेल खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। पृथ्वी ने सोमवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, "ज्यादा बड़े शॉट खेलने की नहीं बल्कि मैदान पर अपना स्वभाविक खेल खेल रहा हूं। कमजोर गेंद का इंतजार करता हूं, खासकर स्पिनरों के खिलाफ। गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही है और यह थोड़ी रुक कर आ रही है। शिखर (धवन) भाई ने मुझसे कहा है कि हमेशा कमजोर गेंद का इंतजार करो।"

पृथ्वी ने 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें