लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन हुई लीक, इन्हें मिला मौका

Updated: Fri, Aug 10 2018 10:53 IST
Twitter

10 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सुबह से लगातार बारिश होने के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की गई। टॉस अब शुक्रवार को होगा।

हर कोई जानना चाहता है कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमो का प्लेइंग इलेवन का ऐसा होगा। टीमें दो स्पिनरों को खिलाती हैं या नहीं।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

 

हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। मैच के दौरान स्कोररर्स को मिलने वाली स्कोरशीट की एक फोटो ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है। इस के अनुसार टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोइन अली की जगह क्रिस वोक्स को मौका दिया गया है। 

‘fake_bumrah_’ ना के ट्विटर अकाउंट पर यह स्कोरशीट शेयर की गई है। हालांकि असल प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह शुक्रवार को टॉस के बाद ही पता चलेगा। 

अगर यह खबर सही निकलती है तो यह पहली बार होगा जब कोहली की कप्तानी में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें