टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इस बात से हैं खुश
गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ रविवार को मिली आठ विकेट की करारी हार के बावजूद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की है। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर के 106 रन और केमार रोच तथा देवेंद्र बिशू की उपयोगी पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बावजूद टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।
होल्डर ने मैच के बाद कहा, "बल्लेबाजों के प्रयासों से खुश हूं। हेटमेर ने असाधारण बल्लेबाजी की। लेकिन हमें गेंद से और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।"
भारत ने कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि रोहित और कोहली की तूफानी पारियों ने उन्हें मैच से दूर कर दिया।
उन्होंने कहा, "कोहली और रोहित को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मैच को हमसे दूर कर दिया। उम्मीद है कि हम दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"