पीएम नरेंद्र मोदी ने किया क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण

Updated: Tue, Feb 10 2015 03:39 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अगले साल होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया। इस मौके पर मोदी के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावास्कर, कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट मौजूद थे।

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में अगले साल फरवरी से वर्ल्ड कप की शुरूआती होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ल्ड कप के अनावरण का कार्यक्रम पहले से ही तय था। इस मौके के लिए कपिल देव,गवास्‍कर और वीवीएस लक्षमण पहले से ही ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुके थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के पांचवें दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और अगले वर्ष यहां आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं दीं।  नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सर डॉन ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर का उल्लेख किया। उन्होंने दोनों देशों के महान क्रिकेटरों का जिक्र इस दौरान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें