दो वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर ने डाली डकैती, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब नहीं मिल रही जमानत

Updated: Fri, Aug 29 2025 16:30 IST
Image Source: Google

क्रिकेट जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दो वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी को पुलिस ने डकैती डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज किपलिंग डोरिगा हैं, जो इस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।

उन पर जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर्स में सोमवार (25 अगस्त) तड़के हुई एक घटना के बाद डकैती का गंभीर आरोप लगाया गया है। डोरिगा, जो इस समय चल रहे CWC चैलेंज लीग के दूसरे चरण में पापुआ न्यू गिनी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया। बुधवार सुबह उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। माना जा रहा है कि सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोपों को स्वीकार कर लिया।

मजिस्ट्रेट रेबेका मॉर्ले-किर्क ने इस केस को बेहद गंभीर मानते हुए इसे रॉयल कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया। 29 वर्षीय डोरिगा अब तक पापुआ न्यू गिनी के लिए 97 मैच खेल चुके हैं। वो टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2024 में भी देश का हिस्सा रहे थे। ऐसे में इस घटनाक्रम ने उनके देश में पनप रहे क्रिकेट को झटका देने का काम किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी ठुकरा दी और आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक उन्हें द्वीप पर ही हिरासत में रखा जाएगा। अब डोरिगा को 28 नवंबर को रॉयल कोर्ट में पेश होना है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस घटनाक्रम में आगे क्या होता है। डोरिगा भारत के एमएस धोनी और केन्या के विकेटकीपर इरफान करीम के साथ संयुक्त रूप से एक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें