अबू धाबी, 28 अक्टूबर| आयरलैंड ने अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Advertisement

आयरिश टीम ने यहां जारी विश्व कप क्वालीफायर में अपने ग्रुप में टाप करने के साथ आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए टिकट हासिल किया।

Advertisement

आयरलैंड टीम ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया।

इस बीच, पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टीम ने ग्रुप-ए में टाप पर रहते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया।

पीएनजी ने पहले केन्या को 45 रनों से हराया और फिर नीदरलैंड्स द्वारा स्काटलैंड को 12.3 ओवरों में नहीं हरा पाने के कारण उसे विश्व कप का टिकट हासिल हुआ।

अगले साल होने वाला विश्व कप इस वैश्विक आयोजन का सातवां संस्करण होगा। इसका आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होना है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Vishal Bhagat
Vishal Bhagat - A cricket lover, Vishal is covering cricket for the last 5 years and has worked with the Dainik Bhaskar group in the past. He keeps a sharp eye on the record being made in the cricket world and takes no time to present it to the viewers in the form of articles. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार