वसीम अकरम की कार पर गोलीबारी की घटना की जांच शुरू

Updated: Fri, Aug 07 2015 08:06 IST

कराची, 7 अगस्त | पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है।  मीडिया रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है। पुलिस ने यह कार्यवाही गुरुवार को शुरू की है। गोलीबारी की घटना बुधवार की है।

समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने गोली के खोकों को फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि अकरम अपने घर से नेशनल स्टेडियम जा रहे थे। रास्ते में करसाज इलाके के नजदीक शाह फैजल रोड पर हमलावरों ने उनकी कार पर गोलीबारी कर दी।

अकरम पर हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। 50 साल के अकरम को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से गेंदबाज प्रशिक्षक की जिम्मेदारी मिली है।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें