क्वारंटीन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ रिकी पोटिंग ने शुरू किया अभ्यास सत्र, देखें Video

Updated: Tue, Sep 01 2020 22:32 IST
IANS

रिकी पोंटिंग ने अपना क्वारंटीन समय खत्म करने के बाद मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला नेट सेशन आयोजित किया। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। पोटिंग बाकी टीम के बाद दुबई पहुंचे थे और इसके बाद अनिवार्य क्वारंटीन में चले गए थे।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि पोटिंग ने आईसीसी अकादमी में टीम का अभ्यास सत्र आयोजित किया। टीम ने हालांकि शनिवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन यह पोटिंग का पहला अभ्यास सत्र था।

कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो में कहा, "एक सप्ताह बाद बाहर निकलना अच्छा रहा। हर कोई पांच-छह महीने बाद मैदान पर आ रहा है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए हम आराम से शुरुआत करेंगे। हम अपना जुनून कायम रखेंगे लेकिन हम ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाएंगे, यह रणनीति है।"

कोविड-19 के कारण आईपीएल-13 का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई के तीन शहरों-दुबई, शरजाह और अबु धाबी में किया जा रहा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें