VIDEO बुशफायर चैरिटी: पोटिंग -लारा ने की बल्लेबाजी प्रैक्टिस, देखकर आपका दिल गदगद हो जाएगा।

Updated: Fri, Feb 07 2020 12:09 IST
twitter

मेलबर्न, 7 फरवरी| ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट रविवार को यहां जक्शन ओवल मैदान होने वाले बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे। यह मैच पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए इस चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन पहले शनिवार को किया जाना था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, लेकिन अब बारिश के अनुमान के कारण यह मैच अब सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। वार्न एकादश टीम की कप्तानी वार्न को करनी थी, लेकिन वार्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं रहेंगे इसलिए गिलक्रिस्ट को अब वार्न एकादश टीम की कप्तानी करनी है।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पोंटिंग एकादश टीम के कोच होंगे। जहां एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वार्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

यह चैरिटी मैच 10-10 ओवरों का होगा, जिसमें पांच ओवर पॉवरप्ले के होंगे। गेंदबाजों के लिए ओवर करने की कोई सीमा नहीं होगी। इस मैच से एकत्रित धन ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा।

आपको बता दें कि फैन्स पोंटिंग और लारा जैसे महान महारथी को एक बार फिर बल्लेबाजी करते देख पाएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए इन दो दिग्गजों को देखकर आप भी कह उठेंगे, क्लास - क्लास होता है जो परमानेंट रहता है। देखिए वीडियो

खिलाड़ी: रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड हेडिन, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल , डेन क्रिस्टियन, निक रिवोल्ड, एलिसे विलानी, ल्यूक हॉज, कैम स्मिथ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें