खराब तकनीक से बेड़ा गर्क हुआ साउथ अफ्रीकी टीम का : अमित मिश्रा
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला में स्टेडियम की पिच को लेकर चल रहे विवाद को दरकिनार करते हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका की हार के लिए खराब पिच नहीं बल्कि बल्लेबाजी की खराब तकनीक जिम्मेदार है। अब तक इस सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में विकेट स्पिन के अनुकूल रहा है।
मोहाली और नागपुर में हुए टेस्ट मैच तीन दिन में ही समाप्त हो गए। यहां तक कि बारिश की भेंट चढ़ गए बेंगलुरू टेस्ट में हुए एकमात्र दिन के खेल में भी 12 विकेट गिर गए थे। मिश्रा ने कहा, "विकेट पर गेंद काफी घूम रही थी, लेकिन स्कोर के कम रहने का कारण दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तकनीकी खामी रही। अधिकांश बल्लेबाज गेंद की लाइन नहीं समझ सके और बल्ले का छोर लगा बैठे।
मिश्रा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को विदेश दौरों पर तेज और उछाल भरी पिचों का सामना करना पड़ता है ऐसे में निश्चित तौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने आने वाली टीमों को यहां की परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए। उन्होंने कहा, "विदेश दौरे पर जाने वाली टीमों को मेजबान देश की परिस्थितियों के अनुरूप ढलना ही होता है। हम जब भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर खेलने जाते हैं तो हमें तेज और उछाल भरी पिचों के अनुकूल खुद को ढालना होता है। इसलिए जब अन्य टीमें हमारे यहां आती हैं तो उन्हें भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढलना चाहिए।"
मिश्रा ने यह भी कहा कि पिच पर इतनी बातें की जा रही हैं कि भारतीय टीम का प्रदर्शन उसमें दब गया है। गौरतलब है कि सीरीज में अब तक भारत के तीनों स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर 50 में से 47 विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अकेले 24 विकेट हासिल किए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने 16 विकेट चटकाए हैं। शेष सात विकेट मिश्रा के खाते में गए।
एजेंंसी