पूरन ने छोड़ा, हेड ने जोड़ा – कैच ड्रॉप का गिफ्ट मिला और छक्के से मनाया दूसरा जीवनदान; देखिए VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जीवनदान देना लखनऊ सुपर जायंट्स को भारी पड़ गया। लखनऊ के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन से एक बड़ी गलती हो गई, जब उन्होंने हेड का आसान कैच टपका दिया। पूरन के हाथों से निकली ये गेंद लखनऊ के लिए महंगी साबित हुई, क्योंकि इसके तुरंत बाद हेड ने शानदार छक्का जड़ दिया।
मैच के चौथे ओवर में जब ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट खेला, तो गेंद सीधे आउटफील्ड में खड़े निकोलस पूरन की ओर गई। यह कैच बेहद आसान था, लेकिन पूरन से गलती हो गई और हेड को एक नई जिंदगी मिल गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए हेड ने अगली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगा दिया, जिससे लखनऊ के फैंस के चेहरे उतर गए।
देखिए बाद में प्रिंस यादव ने हेड को किया क्लीन बोल्ड:
हालांकि, पूरन की ये गलती ज्यादा देर तक SRH को फायदा नहीं दिला सकी। ओवर की तीसरी गेंद पर युवा गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। आईपीएल में अपना पहला विकेट लेने वाले प्रिंस ने लखनऊ को सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया। हेड 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पूरन की चूक ने लखनऊ को कुछ समय के लिए परेशानी में जरूर डाल दिया था।