IND vs ENG 4th Test Day 3 Lunch: पोप-रूट की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड पहली पारी में बढ़त की ओर, लंच तक 26 रन पीछे
IND vs ENG 4th Test Day 3 Lunch: मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। ओली पोप (70*) और जो रूट (63*) क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों ने मिलकर 135 रन की साझेदारी की है। जो रूट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 225/2 से की थी।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाई हुई है। लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। ओली पोप 70 रन और जो रूट 63 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। दोनों के बीच अब तक 135 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है।
जो रूट ने इस दौरान एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। रूट (13,290+ रन) ने दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (13,289 रन) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड ने शुक्रवार को दिन की शुरुआत 225/2 के स्कोर से की थी। बीते दिन ओपनर बेन डकेट (94) और ज़ैक क्रॉली (84) ने भारत के खिलाफ 166 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी। भारतीय टीम इससे पहले अपनी पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड अब पहली पारी में 26 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं, जिससे मेजबान टीम की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है।
इस मैच के लिए टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।