VIDEO: प्रभात जयसूर्या ने डाली स्टीव स्मिथ को कमाल की गेंद, आउट देने से पहले ही वॉक कर गए स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर भी अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 257 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शानदार शतकों की बदौलत पहली पारी में 414 रन बनाए जिसके चलते उन्हें पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त मिल गई और अब यहां से श्रीलंका को ये मैच और सीरीज बचाने के लिए अपने बल्लेबाजों से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
श्रीलंका के लिए गेंद से युवा प्रभात जयसूर्या हीरो बनकर सामने आए। उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई विकेट चटकाए जिसमें एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट भी शामिल रहे। बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 85वें ओवर में जिस गेंद पर स्मिथ को आउट किया वो कमाल की गेंद थी। स्मिथ इश गेंद पर ऐसा बीट हुए कि अपना विकेट गंवा बैठे।
ये ओवर की तीसरी गेंद थी जिसे जयसूर्या ने ऑफ स्टंप लाइन पर डाला था और गेंद पड़ने के बाद थोड़ी टर्न भी हुई। स्मिथ ने फ्रंट फुट से गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन वो टर्न को पढ़ने से चूक गए। गेंद ने उनके बल्ले का हल्का किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में समा गई। स्मिथ ने अंपायर के आउठ देने से पहले ही वॉक करना शुरू कर दिया था। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच में स्टीव स्मिथ के 131 रनों के अलावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कैरी ने भी 188 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के जड़े। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। अब वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट इतिहास के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं एशिया में ऐसा करने वाले वो पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।