VIDEO : ये कहां से घुस गई गेंद, प्रभात ने उड़ाए बाबर आज़म के होश

Updated: Tue, Jul 19 2022 17:52 IST
Image Source: Google

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन की जरूरत होगी। वहीं, श्रीलंका का मकसद 7 विकेट चटकाना होगा। वहीं, अगर इस टेस्ट के चौथे दिन की बात करें तो श्रीलंकाई स्पिनर्स विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन दिन के आखिरी पलों में एक बार फिर से प्रभात जयसूर्या का जादू देखने को मिला।

प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में भी शतक की ओर बढ़ रहे बाबर आज़म को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। ये घटना पाकिस्तानी पारी के 79वें ओवर में देखने को मिली जब लेग स्टंप के बाहर पिच हुई ओवर की पांचवीं गेंद को बाबर ने छोड़ दिया और गेंद उनकी टांगों के पीछे से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी।

क्लीन बोल्ड होने के बाद बाबर के होश उड़ गए थे और उन्हें पता नहीं चला कि उनके साथ आखिर हुआ क्या है। वहीं, प्रभात खुशी के मारे पागल हो गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि शतकवीर अब्दुल्लाह शफीक 112 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऐसे में अगर श्रीलंकाई टीम को मैच में वापसी करनी है तो उन्हें शफीक को तो जल्दी आउट करना ही होगा लेकिन साथ ही बाकी पाकिस्तानी विकेट भी जल्दी चटकाने होंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं और अब पांचवां दिन काफी मज़ेदार होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें