रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के इस बल्लेबाज ने खेल दी ऐसी पारी हर कोई रह गया हैरान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर | प्रशांत चोपड़ा (नाबाद 271) के बेहतरीन दोहरे शतक के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच के पहले दिन शुक्रवार को पंजाब के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हिमाचल प्रदेश ने धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में दिन का अंत दो विकेट पर 479 रनों का साथ किया। चोपड़ा के साथ पारस डोगरा 99 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं।  कमाल की खूबसूरत है इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड

चोपड़ा द्वारा बनाया गया स्कोर रणजी ट्रॉफी के पहले दिन बनाए गए सर्वोच्च स्कोर की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने साथ ही हिमाचल प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर की बराबरी कर ली है। उन्होंने राजीव नायर के रिकार्ड को छू लिया है। राजीव ने 1999 में जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ इतने ही रन बनाए थे। 

यह चोपड़ा का रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका स्कोर 237 था। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुमित वर्मा (79) के साथ 187 रनों की साझेदारी की। वहीं पारस के साथ मिलकर वह तीसरे विकेट के लिए अभी तक 264 रन जोड़े चुके हैं। 

कमाल की खूबसूरत है इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड

पंजाब को संदीप शर्मा ने तीसरे ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने आठ के कुल स्कोर पर प्रियांशु खंडूरी (4) को पवेलियन भेजा। सुमित को अभिषेक शर्मा ने आउट किया। 

वहीं, दिल्ली में खेले जा रहे मैच में बंगाल ने सर्विसेस के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। सुदीप चटर्जी के नाबाद 114 रनों के दम पर बंगाल ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 341 रनों के साथ किया है। चटर्जी के अलावा कप्तान मनोज तिवारी 69 और अभिमन्यू ईश्वरन ने 65 रन बनाए। 

कमाल की खूबसूरत है इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड

ईश्वरन ने अभिषेक रमन के साथ पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। अभिषेक के बाद ईश्वरन आउट हुए। इसके बाद चटर्जी और तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की।  दिन का खेल खत्म होने पर चटर्जी के साथ रिद्धिमान साहा (नाबाद 32) खड़े हुए हैं, दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें