IPL से बाहर हुए प्रसिद्ध कृष्णा, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका

Updated: Fri, Feb 17 2023 16:24 IST
Image Source: Google

Prasidh Krishna ruled out from IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत होने में लगभग एक महीने का समय बचा है। आज यानि 17 फरवरी को इसके शेड्यूल का भी ऐलान होने वाला है लेकिन इस शेड्यूल के आने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लग चुका है। पिछले आईपीएल सीज़न में राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा गंभीर चोट के चलते आगामी आईपीएल से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

कृष्णा को पिछले साल इंडिया ए के लिए खेलते हुए पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद वो लगातार अंदर- बाहर होते रहे और अब ये चोट ज्यादा गंभीर हो गई है जिसके चलते उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर होना पड़ रहा है। 16 फरवरी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करके ये बताया कि वो आने वाले कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल से बाहर होने का मतलब ये है कि वो इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश नहीं कर पाएंगे। कृष्णा वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया की मुख्य लिस्ट में थे। लेकिन अब चोट के चलते उनका इस साल वर्ल्ड कप खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। खैर फिलहाल फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि कृष्णा जल्दी से फिट होकर दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करें।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

लंबे कद के प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेला है और अपने छोटे से वनडे करियर में वो काफी प्रभावी नजर आए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक खेले गए 14 वनडे मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था जब उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें