'बेटा, तुमसे ना हो पाएगा', प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में लुटाए 20 रन तो भड़के फैंस

Updated: Thu, Jan 04 2024 16:08 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन एडेन मार्क्रम के शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन ही बना पाई और भारत को सिर्फ 79 रनों का टारगेट मिला।

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा लेकिन अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में भी फ्लॉप रहे और उनकी जमकर पिटाई हुई। जब पहले मैच में कृष्णा की पिटाई हुई थी तो ऐसा लगा था कि शायद वो अपने पहले टेस्ट मैच में नर्वस थे इसीलिए वो अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन जब दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी उनकी पिटाई जारी रही तो फैंस ये कहने लगे कि ये लड़का अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार ही नहीं है। 

आप कृष्णा की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में एक ही ओवर में 20 रन लुटा दिए। एडेन मारक्रम ने कृष्णा की ऐसी पिटाई की जिसे शायद ही वो भूल पाएंगे। एक ओवर में 20 रन लुटाने के बाद कृष्णा ने वापसी की कोशिश की लेकिन वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाए और उनका इकॉनमी रेट 7 के करीब का रहा।

Also Read: Live Score

यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और फैंस मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि उनको किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें