तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI, एक बदलाव की संभावना, इसे मिल सकता है मौका !

Updated: Fri, Oct 18 2019 12:17 IST
twitter

18 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2- 0 से जीत हासिल करने में सफल रही है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रांची में खेला जाना है।

रांची टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है। हालांकि भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है लेकिन अब जो भी टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

ऐसे में भारतीय टीम हर एक टेस्ट को अहम मानते हुए मैदान पर उतरेगी। यानि तीसरे टेस्ट मैच में बदलाव काफी सोच- समझ कर ही हो सकता है। यदि भारतीय टीम बदलाव की तरफ देखेगी तो एक बदलाव कर सकती है। जानिए आगे क्लिक करके-

 

भारतीय टीम युवा शुभमन गिल को मौका दे सकती है। ऐसे में इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है। लेकिन इसकी संभावना काफी कम है । क्योंकि भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज भारत को जीताने में अमह भूमिका निभाई है। शुभमन गिल को मौका देकर टीम मैनेजमेंट उनका टेस्ट लेने के बारे में सोच सकती है।

गौरतलब है कि उमेश यादव ने भी दूसरे टेस्ट में गजब की गेंदबाजी की थी तो वहीं मोहम्मद शमी ने अपने यादगार स्पैल से हर किसी का दिल जीतने में सफलता पाई थी। भारत के स्पिनर जडेजा और अश्विन टेस्ट में कमाल कर रहे हैं। 

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय संभावित टीम

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (WK), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें