श्रीलंका से हिसाब बराबर करना चाहेगा इंग्लैंड

Updated: Tue, Feb 10 2015 15:36 IST

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हो रही वन डे क्रिकेट सीरीज के जरिए इंग्लैंड का इरादा इस साल की अपने ही देश में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा।

सात मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टयेर कुक ने यह कहकर बहस छेड़ दी है कि उनकी टीम टेस्ट और वनडे सीरीज की हार का बदला चुकता करना चाहेगी। टेस्ट सीरीज में 1–0 से मिली हार के बाद कुक की कप्तानी खतरे में आ गई थी। इसके बाद वनडे में आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने विवादित तरीके से गेंद डालते समय जोस बटलर को रन आउट कर दिया था।

दूसरी ओर भारत से हाल ही में 5–0 से हारी श्रीलंकाई टीम जीत की राह पर लौटकर वर्ल्ड कप से पहले अपना मनोबल ऊंचा करना चाहेगी। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम भारत से मिली हार को भुलाने और वर्ल्ड कप के लिये सही संयोजन तलाशने के लिये इन मैचों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लय हासिल करनी होगी। इसके अलावा वर्ल्ड कप के लिये टीम संयोजन भी तैयार करना होगा। इस सीरीज के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी कि वर्ल्ड कप में कौन कौन खेलेगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें