राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली डेयरडेविल्स, देखें संभावित प्लेइंग XI
नई दिल्ली, 1 मई (CRICKETNMORE)| नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बुधवार (2 मई) को अपने होमग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अय्यर ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई थी। इसके बाद उसे करीबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई।
8 में से सिर्फ 2 मैच जीती दिल्ली की टीम की प्लेऑफ की राह अब बहुत मुश्किल हो चुकी है और अगर उसे रेस में बरकरार रहना है तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। खुद कप्तान अय्यर भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि अब उन्हें बाकी बचे मैच जीतने हैं।
देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर
दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में अय्यर और ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में हैं और क्रमश: 306 और 257 रन बना चुके हैं। लेकिन अन्य बल्लेबाजों का फार्म दिल्ली की उम्मीदों को तोड़ सकता है।
वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अच्छी लय में हैं लेकिन बेन स्टोक्स और जॉस बटलर का रन न बनाना उसके लिए आगे की राह मुश्किल कर सकता है।
गेंदबाजी में जोफरा आर्चर ने दो मैचों में छह विकेट चटकाए हैं लेकिन अन्य गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों का सफल न होना राजस्थान को महंगा पड़ सकता है। हालांकि पिछले मैच में डेब्यू करने वाले कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जॉस बटलर, राहुल त्रिपाठी, ईश सोढ़ी।
दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, कोलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, अवेश खान, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला।