बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर अश्विन की वाइफ प्रीति ने ट्रोलर्स की इस तरह से लगाई क्लास
26 मार्च। ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब की इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह पहली जीत है।
इस मैच में जहां क्रिस गेल की धमाकेदार पारी और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर की तूफानी पारी ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन के द्वारा जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करना हर किसी के लिए चर्चा का विषय रहा।
हर किसी ने अश्विन की आलोचना की और कहा कि गेम स्पिरिट के खिलाफ अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट किया। अश्विन को पहले जोस बटलर को वार्निंग देनी चाहिए।
एक तरफ जहां हर क्रिकेट पंडित अश्विन के इस एक्ट को गेम स्पिरिट के खिलाफ बताया तो वहीं अश्विन की वाइफ प्रीति अश्विन अपने पति के सपोर्ट में आ गई हैं।
प्रीति अश्विन ने ट्विट कर लिखा है कि अश्विन के फैसले को गलत नहीं बताना चाहिए क्योंकि यह एक नियम है और कैमरे भी लगे हुए हैं। प्रीति अश्विन ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए कहा कि मुझे इस मुद्दे पर ट्विट करना बंद करें और अश्विन के टाइमलाइन पर जो ट्विट करना है कीजिए।