IND vs AUS: पृथ्वी शॉ ने शुरू की ट्रेनिंग,पर्थ टेस्ट से हो सकती है इस बल्लेबाज की छुट्टी
11 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर्थ में खेले जान वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट होने की कोशिश में लगे हैं। पृथ्वी ने सोमवार से ट्रेनिंग पर लौट आए हैं और उन्होंने दौड़ भी लगानी शुरु कर दी है।
भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पर्थ में उनके पास इस बढ़त को बढाने का मौका होगा। एडिलेड टेस्ट मैच के पांचवें औऱ आखिरी दिन के खेल की शुरुआत से पहले पृथ्वी स्टेडियम में दौड़ लगाते हुए देखा गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान उनके बाएं पैर का टखना मुड़ गया था। पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर मे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया था। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।
एडिलेड टेस्ट मैच से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि पर्थ टेस्ट से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट पृथ्वी की मौजूदगी को लेकर कोई फैसला लेगा।
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले मुरली विजय औऱ केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया। मुरली ने पहली पारी में 11 औऱ दूसरी पारी मे 18 वहीं राहुल ने 2 और 44 रन बनाए थे। अगर पृथ्वी फिट हो जाते हैं तो मुरली प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा।