इंडियन टीम में वापसी के बाद पृथ्वी शॉ ने दिया पहला रिएक्शन, कहा- 'रातों-रात कामयाबी नहीं मिलती'

Updated: Sat, Jun 12 2021 11:39 IST
Image Source: Google

पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी और उसके बाद आईपीएल 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज़ पृथ्‍वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। शॉ को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

अपने डेब्यू के बाद से ही इस खिलाड़ी ने अर्श से फर्श तक का सफर तय कर लिया है। हालांकि, एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने के बाद शॉ ने पहला रिएक्शन दिया है। पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के कारण ही पृथ्‍वी शॉ को श्रीलंका दौरे के लिए मौका दिया गया है।

श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने के बाद शॉ ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शॉ ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'रातों-रात कामयाबी नहीं मिलती।'

आपको बता दें कि भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान पृथ्‍वी शॉ को पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अपनी मेहनत से इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर से टीम में अपनी जगह बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें