VIDEO : तेरा ध्यान किधर है, पृथ्वी बॉल इधर है; काले चश्मे में नहीं दिखी शॉ को गेंद

Updated: Sat, Oct 02 2021 20:58 IST
Image Source: Google

श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि, इस मैच में कई तरह के मज़ेदार दृश्य भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक घटना पृथ्वी शॉ के साथ घटी।

दरअसल, ये घटना मुंबई की पारी के दौरान घटी। कगिसा रबाडा पारी का 17वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेल दिया लेकिन मिडविकेट पर खड़े पृथ्वी को गेंद ही नहीं दिखी जिसने सभी को हैरान करके रख दिया।

पृथ्वी काला चश्मा पहने हुए फील्डिंग कर रहे थे लेकिन गेंद उनकी बाईं तरफ से निकल गई और उन्हें खबर तक नहीं हुई। इस घटना के बाद वो खुद ये कहते हुए नज़र आए कि उन्हें गेंद दिखी ही नहीं। हालांकि, इस कैच के निकल जाने से रबाडा काफी निराश दिखे।

इस घटना का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने अय्यर के 33 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 33 रन के दम पर 19.1 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें