Prithvi Shaw: ओपनिंग मैच छोड़ो, पूरी सीरीज में नहीं मिलेगा पृथ्वी शॉ को मौका; ये है बड़ी वजह

Updated: Fri, Jan 27 2023 17:51 IST
Cricket Image for Prithvi Shaw: ओपनिंग मैच छोड़ो, पूरी सीरीज में नहीं मिलेगा पृथ्वी शॉ को मौका; ये ह (Prithvi Shaw)

IND vs NZ T20I: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार (27 जनवरी) से होगा। इस मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) ने यह साफ कर दिया है कि इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की जोड़ी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करती नज़र आएगी। कप्तान हार्दिक (Hardik) के बयान से यह साफ है कि युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बेंच पर बैठकर इंतजार करना होगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस पूरी सीरीज के एक भी मैच में पृथ्वी को मौका मिलेगा?

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पृथ्वी शॉ को टी20 सीरीज में मौका मिलेगा ऐसा बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी यही मानना है। दरअसल, एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए उन्होंने अपना मत रखा। उन्होंने कहा,'पृथ्वी शॉ ने 300 रन (रणजी ट्रॉफी) बनाए, लेकिन मैं कहूंगा कि उन्होंने अपने स्टैंडर्ड के मुकाबले बहुत रन नहीं बनाए हैं। पृथ्वी की तरफ से बीते समय में कंसिस्टेंसी देखने को नहीं मिली है।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिलना चाहिए मौका: पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पृथ्वी शॉ से पहले चेन्नई सुपर के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमें यह याद रखना होगा कि टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी है जो काफी समय से टीम के साथ जुडे़ हुए हैं। मेरा मानना है कि पृथ्वी से पहले उन्हें मौका मिलना चाहिए। हालांकि पृथ्वी के लिए यह अच्छी खबर है कि वह आखिरकार एक बार फिर भारतीय टीम में आ गए हैं। लेकिन मेरा यही मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में जो प्रदर्शन (विजय हजारे ट्रॉफी) किया उसके अनुसार उन्हें ही पहले मौका मिलना चाहिए।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि हाल ही में पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार तिहरा शतक ठोका था, जिसके बाद आखिरकार उन्हें टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। हालांकि इस समय उनके लिए टी20 टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है। 16 सदस्य टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी भी मौजूद हैं। इनमें से कई खिलाड़ी लंबे समय से बेंच पर बैठकर अपने मौके का इंतजार करते दिखे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें