पृथ्वी शॉ ने किया कुछ ऐसा जिससे फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को कहनी पड़ी दिल जीतने वाली बात
31 जनवरी। युवा दिग्गज पृथ्वी शॉ इस समय चोट से निकलने के लिए अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान एड़ी में चोट लगने के कारण टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था।
पृथ्वी शॉ को लेकर क्रिकेट फैन्स ने काफी उम्मीद जगाई हुई है। अब जब ऋषभ पंत अपनी फिटनेस को सुधार रहे हैं तो ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा है जिससे फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को सामने आकर जबाव देना पड़ा है।
पृथ्वी शॉ ने अपने ट्विटर पर लिखा है 'अपना टाइम आएगा, इंजरी से फिट होकर, मैं और रन बनाउंगा..अपना टाइम आएगा।'
पृथ्वी शॉ के द्वारा ट्विटर पर ऐसा लिखे जाने के बाद फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'आएगा लाला'
गौरतलब है कि रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' जल्द ही रीलिज होने वाली हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर बने हैं और इस फिल्म में उनके द्वारा रैप किया गया गाना 'आपना टाइम आएगा' काफी हिट हो गया है।