WATCH: पृथ्वी शॉ ने ढाया इंग्लैंड में कहर, सिर्फ 39 गेंदों में बना दिए 65 रन

Updated: Wed, Aug 02 2023 16:55 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। पृथ्वी इस समय इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पृथ्वी ने अपने काउंटी सीजन का धमाकेदार आगाज़ करते हुए अर्द्धशतक लगाया है। नॉर्थैम्पटनशर के लिए पृथ्वी ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में 39 गेंदों में तेज़तर्रार 65 रन ठोक डाले।

नॉर्थैम्पटनशर ने उनकी इस पारी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शॉ मैदान के चारों ओर खूबसूरत शॉट्स लगाते दिख रहे हैं। इस इंट्रा स्कवॉड मैच में अपनी बल्लेबाजी से शॉ ने दिखा दिया है कि वो इंग्लिश सरज़मीं पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पृथ्वी शॉ शुक्रवार (4 अगस्त) को वन-डे कप में ग्लॉस्टरशर के खिलाफ अपनी काउंटी टीम के लिए डेब्यू करेंगे।

अगर शॉ अपने इस फॉर्म को आने वाले मैचों में जारी रखते हैं तो वो एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करेंगे लेकिन उसके लिए उन्हें बल्ले से धमाका करना होगा। फिलहाल पृथ्वी शॉ को भारतीय चयनकर्ता भारत की दूसरी और तीसरी इलेवन में भी रखने के मूड में नहीं हैं यही कारण है कि उन्हें एशियन गेम्स की भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ऐसे में अगर पृथ्वी चयनकर्ताओं को लुभाना चाहते हैं तो उन्हें इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले खुद पृथ्वी ने मीडिया से बात की थी और ये माना था कि उनके लिए ये सुनहरा मौका होगा। पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा था, "ये मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है और मैं यहां खुद को एक्सप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं ये मौका देने के लिए नॉर्थैम्पटनशर का आभारी हूं। मुझे लगता है कि ये काफी अद्भुत होने वाला है। मैं इस मौके का इंतजार कर रहा हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें