NZ के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के आई लिए बुरी खबर, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
27 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (29 फरवरी) से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले सके, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण है।
सूत्रों के अनुसार सूजन का कारण जानने के लिए शॉ का खून टेस्ट कराया जाएगा। शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके दूसरे टेस्ट मैच खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा। अगर बल्लेबाजी के दौरान वह असहज महसूस करते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।
शुभमन गिल ने गुरुवार को नेट्स मे जमकर प्रैक्टिस की। अगर शॉ फिट नहीं होते तो दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर गिल भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
प्रैक्टिस के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री ने भी गिल के साथ काफी समय बिताया और उन्हें कुछ टिप्स दिए।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पृथ्वी शॉ फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 16 रन और दूसरी पारी में 14 रन निकले थे।