श्रीलंका से सीधा इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे पृथ्वी शॉ! मयंक और राहुल को फिर बैठना पड़ सकता है बाहर

Updated: Sat, Jul 03 2021 12:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद अब ये बहस छिड़ चुकी है कि उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ? हालांकि, इसी बीच शुभमन की रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन की रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर रही है। अगर इस रिपोर्ट की मानें, तो इस बारे में बीसीसीआई इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहा है और ईसीबी के साथ बात फाइनल होते ही पृथ्वी शॉ को सीधे श्रीलंका से इंग्लैंड भेज दिया जाएगा।

पृथ्वी फिलहाल शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में हैं और बीसीसीआई से ग्रीन सिग्नल मिलते ही उन्हें इंग्लैंड के लिए रवाना होना पड़ेगा। पृथ्वी का इंग्लैंड जाना मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के लिए बुरी खबर है।

पृथ्वी का पिछले कुछ समय से शानदार फॉ्र्म इन दोनों खिलाड़ियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पृथ्वी को ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतार सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें