कोरोना ने ली प्रिया पुनिया की मां की जान, बेटी ने टूटे हुए दिल से दिया भावुक संदेश

Updated: Tue, May 18 2021 17:53 IST
Image Source: Google

भारत की महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया की मां का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। प्रिया पुनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के गुजर जाने की खबर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। प्रिया पुनिया द्वारा अपने मां की याद में लिखा गया पोस्ट किसी की भी आंखे नम कर देगा।

प्रिया पुनिया ने मां की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज मुझे एहसास हुआ कि आपने हमेशा मुझे मजबूत होने के लिए क्यों कहा था। तुम्हें पता था कि एक दिन मुझे तुम्हारा नुकसान सहने की ताकत की जरूरत होगी। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है माँ! कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझसे कितना दूर हो मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो। मेरे मार्गदर्शक मेरी माँ।'

प्रिया पुनिया ने आगे लिखा, 'कृपया नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें। यह वायरस बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।' कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से क्रिकेट की दुनिया भी काफी प्रभावित हुई है। टीम इंडिया के क्रिकेटर पीयूष चावला और आरपी सिंह ने अपने पिता को COVID-19 से खो दिया। 

वहीं वेदा कृष्णमूर्ति को भी अपूरणीय क्षति हुई क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी मां और बहन दोनों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खो दिया था। बता दें कि इस वक्त भारत में कोरोना वायरस की दूसरी प्राणघातक लहर चल रही है जिसके चलते हमारा देश काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें